भारत की महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी चल रहे एशिया चैंपियनशिप में 54 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थी लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी कजाखस्तान की डिना झोलामान के इस फैसले को चुनौती देने के बाद नतीजों को पलटा गया जिस कारण साक्षी ने फाइनल में अपना स्थान गंवा दिया।
साक्षी का सेमीफाइनल में झोलामान से मुकाबला था और उन्होंने इसे 3-2 से जीता था लेकिन झोलामान ने बाद में इस फैसले को चुनौती दी थी।झोलामान के फैसले को चुनौती देने के बाद गुरूवार की देर रात आधिकारिक नतीजे में साक्षी को हारा हुआ घोषित किया गया।
नियम के अनुसार, मुक्केबाज का मैनेजर या मुख्य कोच नतीजे के 15 मिनट के अंदर फैसले को चुनौती दे सकते है।एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने कहा कजाखस्तान की झोलामान ने भारत की साक्षी चौधरी को 54 किग्रा वर्ग में हरा दिया है।
साक्षी के बाहर होने के बाद अब चार महिला मुक्केबाज स्वर्ण पदक की दौड़ में शामिल हैं, जिनमें एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), लालबुआतसाही (64 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) और अनुपमा (प्लस 81 किग्रा) शामिल हैं।