भारत के साजन भनवाल ने स्लोवाकिया में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती में 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में रजत पदक जीता। उनके हमवतन विजय 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। एक अन्य भारतीय पहलवान जिनका नाम भी विजय है, उन्होंने ग्रीको रोमन 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
60 किग्रा वर्ग में विजय का मुकाबला अब तुर्की के पहलवान केरम कमाल से होगा।भारत ने 2001 में दो स्वर्ण जीते थे। तब से भारत के जूनियर पहलवान विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए हैं। पहले दिन भारत के पांच पहलवान ग्रीको रोमन वर्ग में उतरे।
इनमें से तीन पदक राउंड तक पहुंचे। गोल्ड के लिए हुए मैच में साजन को हार का सामना करना पड़ा।साजन ने पिछले साल विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य जीता था। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।