बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा में कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनायी जबकि उनकी हमवतन पी वी सिंधू दबाव में आकर बाहर हो गयीं.दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने अपने अपार अनुभव का फायदा उठाया और एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 550,000 डालर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरनाप्रसर्तसुक को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 19 . 21 21 . 14 21 . 14 से पराजित किया.
इससे पहले साइना पोर्नटिप को अंतिम आठ में सात बार शिकस्त दे चुकी हैं.अब ओलंपिक कांस्य पदकधारी भारतीय खिलाड़ी का सामना कल ताई जु यिंग से होगा. इस चीनी ताइपे खिलाड़ी के खिलाफ साइना का रिकार्ड 5 – 8 का है. यह चीनी ताइपे की खिलाड़ी पिछले महीने की आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप समेत पिछली पांच भिड़ंत में साइना को हरा चुकी है.
हालांकि पिछले साल कोरिया ओपन में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन को हराने का अनुभव सिंधू के काम नहीं आया और उन्हें थाईलैंड की इस खिलाड़ी से पांच भिड़ंत में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी. वह 29 मिनट में 7 . 21 8 . 21 से हार गयीं.