Ab Bolega India!

एशिया टीम चैंपियनशिप से हटीं सायना

saina-nehwal

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने सोमवार से शुरु हो रहे बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है.विश्व की दूसरे रैंकिंग की खिलाड़ी सायना ने चोट का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. वह इससे पहले सैयद मोदी ग्रां प्री टूर्नामेंट और 12वें दक्षिण एशियाई खेलों से भी हट चुकीं थी.

सायना ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) से बातचीत में कहा कि तीन टूर्नामेंट से बाहर रहकर आराम करने से उनकी चोट पहले से काफी बेहतर है, उनके ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खेलने की उम्मीद है.तीन सप्ताह तक चलने वाला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप यहां के गछीबॉवली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Exit mobile version