सायना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, तो गैर वरीय पुरूष खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने उलटफेर कर जीत दर्ज की.चोट के लंबे अर्से बाद वापसी कर रहीं विश्व की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, तो गैर वरीय पुरूष खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने तीन बार के चैंपियन मलेशिया के ली चोंग वेई को उलटफेर का शिकार बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली.
टूर्नामेंट में दूसरी सीड सायना ने महिला एकल के पहले राउंड में कनाडा की मिशेल ली को 43 मिनट में लगातार गेमों में 21-17 21-12 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बनाई. लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ी सिंधू पहले ही दौर में हार गईं. उन्हें थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरसुक ने 58 मिनट तक चले संघषर्पूर्ण मैच में 18-21 21-17 21-12 से हराकर बाहर कर दिया.
लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर पुरूष एकल में देखने को मिला जहां भारतीय खिलाड़ी और गैर वरीय प्रणीत ने तीन बार के चैंपियन तथा और दूसरी वरीय वेई को पहले राउंड के 50 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 24-22 22-20 से पराजित कर दिया.पूर्व नंबर एक मलेशियाई खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने इससे पहले अपने आखिरी चार टूर्नामेंट जीते हैं. वेई को भी पहले ही राउंड में मिली अपनी शिकस्त पर विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैं पहले ही दौर में हार गया. मुझपर जीतने का दबाव था लेकिन मैंने गलतियां की. मैं स्तब्ध हूं.
वेई पर गत वर्ष डोप टेस्ट में फेल होने के बाद आठ महीने का प्रतिबंध लगा था और वह 2014 के बाद पहली बार ऑल इंग्लैंड में खेल रहे थे.अन्य पुरूष एकल मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा ने भी अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव औसेफ को 38 मिनट में लगातार गेमों में 21-17 21-12 से पराजित किया. समीर ने हांगकांग के हू यून को 29 मिनट में 21-10 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
पुरूष एकल के दूसरे दौर में श्रीकांत के सामने अब जापान के चौथी वरीय केंटो मोमोटा जबकि समीर के सामने आठवीं वरीय चीन के तियान हुवेई की चुनौती रहेगी. हालांकि अजय जयराम को हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस ने एक घंटे एक मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 25-18 19-21 21-19 से पराजित कर दिया.इससे पहले अन्य भारतीयों में एच एस प्रणय पुरूष एकल में और पुरूष युगल में मनु आी और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी अपने अपने मुकाबले हार कर बाहर हो गये। महिला युगल विशेषज्ञ जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अिनी पोनप्पा भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं.
तीन बार के चैंपियन और टूर्नामेंट में दूसरी वरीय मलेशियाई खिलाड़ी को पराजित करने वाले भारतीय खिलाड़ी प्रणीत के सामने दूसरे दौर में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन विटिंगहस की चुनौती रहेगी. दुनिया के दूसरी रैंकिंग खिलाड़ी के खिलाफ 37वीं रैंकिग के प्रणीत की यह पहली जीत है. इससे पहले वेई का भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ 4-0 का एकतरफा रिकार्ड रहा था. वेई ने गत वर्ष भी दो बार कनाडा और कॉलेज यूएस ओपन में प्रणीत को हराया था.