Ab Bolega India!

सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में साइना

saina-nehwal

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इस साल विश्व बैडमिंटन महासंघ के वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल होगी.फिलहाल विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज साइना इस साल कुछ समय के लिये दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थी. उनके साथ पुरस्कार की दौड़ में शीर्ष रैंकिंग वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन, चीन की झाओ युन्लेइ और उनकी हमवतन बाओ यिक्सिन शामिल हैं.
    
विजेता के नाम का ऐलान सात दिसंबर को दुबई विश्व सुपरसीरिज फाइनल्स के मौके पर किया जायेगा.साइना का इस सत्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. उसने बीडब्ल्यूएफ वि सुपर सीरिज टूर का दिल्ली चरण जीता और बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप, आल इंग्लैंड तथा चाइना ओपन के फाइनल तक पहुंची.
    
मारिन ने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और हांगकांग ओपन जीते. इस बीच उसने तीन अन्य सुपरसीरिज खिताब और विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीता.झाओ महिला युगल खिलाड़ी है जिसने इस साल छह मिश्रित युगल सुपरसीरिज खिताब जीते. उसने मिश्रित युगल और महिला युगल में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीते. कुल मिलाकर इस साल उसने आठ सुपर सीरिज खिताब अपने नाम किया.बाओ ने आल इंग्लैंड महिला युगल और इंडिया ओपन मिश्रित युगल खिताब जीते. 

Exit mobile version