सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में फैन्स को स्टार शटलर्स का जलवा देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की नंबर दो प्लेयर साइना नेहवाल समेत कई स्टार्स शामिल होंगे। साइना को इस प्रतियोगिता में पहली वरीयता दी गई है।टूर्नामेंट में पीवी सिंधु और ज्वाला गुट्टा मैच खेलेंगी।कोरिया की सुंग जी ह्यून और स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमर भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।दुनिया के नंबर नौ किदांबी श्रीकांत भी मेन्स मुकाबले में हिस्सा लेंगे।
मेन्स मुकाबले में इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो उतरेंग।कोरिया के शटलर सोन वान हो भी शामिल होंगे।भारत से पी. कश्यप, एचएस प्रणय और अजय जयराम हिस्सा लेंगे।ये टूर्नामेंट 26 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी तक चलेगा।प्रतियोगिता में 29 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट के विनर्स को 1 लाख 20 हजार डॉलर की प्राइज मनी मिलेगी।दूसरे और तीसरे स्थान के खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी दी जाएगी।प्रतियोगिता के दौरान कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।