भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के पास चीन की ली जुईरुई को हराकर ट्राफी पर कब्जा करने का शानदार मौका था लेकिन वह ऐसा नही कर सकीं.सायना नेहवाल ने नई दिल्ली के सिरीफोर्ड आडिटोरियम में खेले गये मुकाबले में निर्णायक मौके पर कई गलतियां की और चीनी खिलाड़ी के हाँथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के साथ ही वो दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. सायना की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय दावेदारी भी समाप्त हो गई.
हालांकि सायना ने महिला एकल सेमीफाइनल में निर्णायक गेम में जिस तरह से बढ़त बनाई थी उससे लग रहा था कि वह खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएंगी.लेकिन जुईरूई ने शानदार वापसी करते हुये यह मुकाबला 22-20, 17-21, 21-19 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली, जहां वह खिताब के लिये चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी.