साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अपने-अपने वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि, मेन्स सिंगल्स में भारतीय चुनौती समीर वर्मा का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया।
वे पहले दौर में दुनिया के छठवीं रैंकिंग के शटलर विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 16-21, 21-18, 21-14 से हार गए।साइना ने वुमन्स सिंगल्स के पहले दौर में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोउर को 21-17, 21-18 से हराया।
अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क की लाइन होजमार्क केजर्सफेल्ड्ट से होगा। साइना ने क्रिस्टी को हराने में सिर्फ 35 मिनट का समय लिया। साइना और क्रिस्टी सातवीं बार कोर्ट पर आमने-सामने थीं।
हर बार साइना जीत हासिल करने में सफल रहीं हैं। साइना की वर्ल्ड रैंकिंग नौ और क्रिस्टी की 29 है।मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में किदांबी ने फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज को 21-13, 21-11 से हराया। अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी से होगा।
वर्ल्ड नंबर-8 किदांबी ने दुनिया के 25वें नंबर के ब्राइस को हराने में महज 30 मिनट का समय लिया। दोनों के बीच यह तीसरी भिड़ंत थीं। तीनों बार भारतीय शटलर जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।