सायना नेहवाल ने आस्ट्रेलियन बैडमिंटन सुपर सीरीज में जीत के साथ शुरूआत की लेकिन पी वी सिंधू पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं.सातवीं सीड भारत की सायना नेहवाल ने सात लाख 50 हजार डालर की ईनामी राशि वाले आस्ट्रेलियन बैडमिंटन सुपर सीरीज में बुधवार को सिडनी में जीत के साथ शुरूआत की लेकिन पी वी सिंधू महिला एकल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं.
विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी सायना ने आस्ट्रेलिया की जॉय लाल को महिला एकल के पहले राउंड में मात्र 29 मिनट में 21-10 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनके सामने मलेशिया की जिन वेई गोह की चुनौती रहेगी.
दुनिया की दसवें नंबर की खिलाडी सिंधू को दक्षिण कोरिया की 40वीं वरीयता प्राप्त किम ह्यो मिन ने 21-15, 21-19 से हराया.पुरूष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन आरएमवी गुरूसाइदत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए.