भारतीय खेल मंत्रालय ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी दिग्गज पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू की इन खेलों तक लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टीओपी) के तहत वित्तीय सहायता 75 लाख रूपये से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये कर दी। हीना ने जनवरी में देश के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया था जब उन्होंने निशानेबाजी के लिए एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था।
वित्तीय सहयता की राशि में इजाफे के अलावा मंत्रालय ने दुनिया की इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के ट्रेनिंग के कुल संभावित खर्चे की 90 प्रतिशत राशि जारी करने को भी स्वीकृति दे दी।खेल मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘युवा मामलों और खेल मंत्रालय ने टीओपी योजना के तहत ट्रेनिंग और अन्य समर्थन के लिए ओलंपिक 2016 तक हीना सिद्धू के बजट को 75 लाख रूपये से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने को स्वीकृति दे दी।’ बयान के अनुसार, ‘साथ ही जून से अगस्त 2016 के दौरान ट्रेनिंग के लिए अग्रिम राशि के भुगतान की स्वीकृति भी दे दी गई है।