साइना नेहवाल को रियो ओलंपिक महिला एकल वर्ग में पांचवीं वरीयता दी गई है जबकि पी वी सिंधू को नौवीं वरीयता मिली है.किदाम्बी श्रीकांत को पुरूष एकल में नौवीं वरीयता दी गई है.साइना विश्व रैंकिंग में पांचवें और सिंधू 10वें स्थान पर है जबकि श्रीकांत की रैंकिंग 11वीं है. वरीयता का निर्धारण आज ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग के आधार पर किया गया.
हर एकल वर्ग में 13 वरीयता है. मलेशिया के ली चोंग वेइ को पुरूष वर्ग में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है.दो बार के विश्व चैम्पियन चीन के चेन लोंग को दूसरी और दो बार के ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन को तीसरी वरीयता दी गई है.
महिला एकल में चीन की वांग यिहान को दूसरी और गत ओलंपिक चैम्पियन लि शुरूइ को तीसरी वरीयता मिली है. थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को चौथी वरीयता दी गई है.युगल वर्ग में सिर्फ चार वरीयता दी गई है और कोई भारतीय उसमें नहीं है.