पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक में इतिहास रच दिया. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की खिलाड़ी को हराकर रजत पदक पक्का कर लिया.ओलंपिक में अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भारत के लिए सिल्वर मैडल पक्का कर लिया है.सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकूहारा को लगातार सैटो में हराकर भारत के लिए रजत पदक पक्का कर लिया है.
सिंधु की नजर अब गोल्ड पर होगी. कल वह स्वर्ण पदक के मैच के लिये स्पेन की कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु को जीत के लिये बधाई दी, ट्वीट किया, तुमने भारत को गौरवान्वित किया. फाइनल के लिये शुभकामनायें.सिंधु बैडमिंटन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
इससे पहले लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल ने कांस्य पदक हासिल किया था.इससे पहले पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की दिग्गज खिलाड़ी वांग यिहान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और इतिहास रचा था.पीवी सिंधु ओलंपिक इतिहास में भारत की पांचवीं महिला पदक विजेता और सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी हैं.