पी वी सिंधु ने रियो ओलंपिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता में गुरुवार को जीत के साथ शुरूआत की लेकिन युगल मैचों में भारतीय शटलर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.नौवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने महिला एकल के ग्रुप एम के मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को सीधे गेम में 21-8, 21-9 से हराया. यह मैच 27 मिनट तक चला. ग्रुप चरण में उनका अगला मैच 14 अगस्त को कनाडा की ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ली मिशेली से होगा.
सिंधु को विश्व में 64वें नंबर की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत के लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने पहला गेम 13 मिनट और दूसरा गेम 14 मिनट में अपने नाम किया.इससे पहले ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी की महिला युगल में शुरूआत निराशाजनक रही. उन्हें ग्रुप ए में जापान की अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो की वि में नंबर एक जोड़ी से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार झेलनी पड़ी.
यह भारतीय जोड़ी कल दूसरे ग्रुप मैच में दुनिया की 11वें नंबर की हालैंड की जोड़ी इफजे मुस्केन्स और सेलेना पिएक से भिड़ेगी.पुरूष युगल में मनु अत्री और सुमित बी रेड्डी की जोड़ी को मोहम्मद अहसन और हेंद्रा सेतियावान की इंडोनेशिया की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 18-21 13-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
मनु और सुमित ने पहले गेम में विरोधी जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन दूसरे गेम में कोई चुनौती नहीं पेश कर सके. मनु और सुमित अपने अगले मुकाबले में बियाओ चाई और वेई होंग की चीन की जोड़ी से भिड़ेंगे.