अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने डोपिंग के चलते पांच से 21 अगस्त तक होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में रूस की भारोत्तोलन टीम के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस की भारोत्तोलन टीम के खिलाड़ियों को डोपिंग का दोषी पाया है, जिसके बाद पूरी टीम पर ओलंपिक में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
आईडब्ल्यूएफ ने कहा,रूस ने कई बार भारोत्तोलन खेल की अखंडता को क्षतिग्रस्त किया है और खेल के स्तर को गिराया है.महासंघ ने कहा कि रूसी खिलाडिय़ों की वजह से पहले भी इस खेल की प्रतिष्ठा धूमिल हई है। इसलिए इस खेल को पाक साफ रखने के लिए रूस की भारोत्तोलन टीम पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इस बीच रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को का कहना है कि रियो के लिए चुने गए कुल 387 खिलाडिय़ों में 272 को हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों को रियो खेलों से पहले ही निलंबित किया जा चुका है.