भारत की रियो ओलंपिक के छठे दिन पदक की ओर बढ़ने की उम्मीदें महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और लैशराम बोम्बायला देवी के दबाव के आगे घुटने टेकने के साथ ही समाप्त हो गयीं.बैडमिंटन में भी निराशा हाथ लगी जब ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी राउंड रोबिन लीग मुकाबले में जापानी जोड़ी से हार गयी, हालांकि वे अब भी दौड़ में कायम हैं.
तीरंदाजी में झारखंड की दो बार की ओलंपियन दीपिका और तीन बार की ओलंपियन बोम्बायला महिला व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में अपने मुकाबले में चुनौती पेश किये बिना ही हार गयी. दीपिका को दुनिया की नंबर दो चीनी ताइपे की टान या टिंग से 0-6 से जबकि बोम्बायला को मेक्सिको की एलेजांद्रा वेलेंसिया दुनिया की 18वें नंबर की तीरंदाज से 2-6 से पराजय मिली.
भारतीयों में सबसे पहले दीपिका ने निशाना साधा, लेकिन वह सही समय पर अपने खेल में सुधार नहीं कर सकी और एकतरफा मुकाबले में 27-28, 26-29, 27-30 से हार गयीं. वह केवल एक बार ही ‘बुल्स आई’ पर निशाना लगा पायीं.दुनिया की पूर्व नंबर एक तीरंदाज शुरू से ही या टिंग के खिलाफ दबाव में आ गयी और अपने से बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी को जरा भी चुनौती नहीं दे सकीं.
विपक्षी तीरंदाज संयमित होकर आराम से खेल रही थी, उसने छह परफेक्ट 10 पर निशाना लगाया जिसमें से तीन लगातार तीसरे सेट में लगे.बोम्बायला की भी शुरूआत अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पहले तीर में 7 से शुरूआत की. जिसके बाद वह भी दबाव में आ गयी और 26-28, 26-23, 27-28, 23-25 से हार गयी.
तीसरा सेट करीब से हारने के बाद भारतीय तीरंदाज वापसी नहीं कर सकी, उसने चौथे सेट के पहले तीर में 6 का खराब निशाना लगाया जिसके बाद वापसी असंभव थी. अब तीरंदाजी में भारतीय चुनौती पुरूष स्पर्धा में ही बची है जिसमें एकमात्र अतनु दास प्रतिनिधत्व कर रहे हैं और वह कल अपना प्री क्वार्टरफाइनल खेलेंगे.
वहीं तीरंदाजी रेंज से काफी दूर ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी भारतीय जोड़ी की शुरूआत निराशाजनक रही. विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व कांस्य पदकधारी जोड़ी को महिला युगल बैडमिंटन स्पर्धा के ग्रुप ए के शुरूआती मुकाबले में दुनिया की नंबर एक टीम जापान से सीधे गेम में पराजय का मुंह देखना पड़ा.
ज्वाला और अश्विनी की जोड़ी को अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मातसुमोतो से महज 36 मिनट में 15-21, 10-21 से हार मिली. अब यह भारतीय जोड़ी कल दूसरे ग्रुप मैच में दुनिया की 11वें नंबर की हालैंड की जोड़ी इफजे मुस्केन्स और सेलेना पिएक से भिड़ेगी.ज्वाला और अश्विनी ने 4-1 से बढ़त से शुरूआत की लेकिन जापानी जोड़ी ने उन्हें पछाड़ने में जरा भी देरी नहीं की.
ज्वाला और अश्विनी पहले ब्रेक में 8-11 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद एक बार भी अंतर को कम नहीं कर सकीं.जापानी जोड़ी ने कुछ शानदार विनर लगाये और शुरूआती गेम ज्यादा मशक्कत किये बिना 19 मिनट में अपने नाम कर लिया.दूसरे गेम में भी यही हाल रहा जिसमें जापानी जोड़ी ने 6-3 से बढ़त हासिल की और ज्वाला-अश्विनी के लय में नहीं होने और कुछ गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की.