भारतीय भोरोत्तोलक सतीश कुमार शिवलिंगम रियो ओलंपिक के चौथे दिन बुधवार को पुरुषों की 77 किलोग्राम भारवर्ग के ग्रुप-बी मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे। वहीं जूडो में पुरुषों की 90 किलोग्राम भारवर्ग के इलिमिनेशन राउंड ऑफ 32 में एकमात्र भारतीय दावेदार अवतार सिंह को हार का सामना करना पड़ा। अवतार रिफ्यूजी ओलंपिक टीम की ओर से खेल रहे पोपोल मिसेंगा के हाथों 1-0 (2 शीडो) से हारे।
भारोत्तोलक सतीश ने कुल 329 किलोग्राम भार उठाया और छह प्रतिभागियों के बीच चौथा स्थान हासिल किया। शीर्ष पर रहे कोलंबियाई भारोत्तोलक आंद्रेस मौरीसिया काईसेडो पीद्राहीता ने कुल 346 किलोग्राम भार उठाया। सतीश ने स्नैच के पहले प्रयास में 143 और दूसरे प्रयास में 148 किलोग्राम भार उठाया, हालांकि तीसरे प्रयास में वह 153 किलोग्राम भार नहीं उठा सके।
इसके बाद क्लीन एंड जर्क में सतीश ने पहले प्रयास में 176 और दूसरे प्रयास में 181 किलोग्राम भार उठाया और तीसरे प्रयास में 186 किलोग्राम भार उठाने से रह गए। सतीश तीसरे स्थान पर रहे जर्मनी के भारोत्तोलक निको म्यूलर से तीन किलोग्राम पीछे रह गए। हालांकि म्यूलर का भी क्लीन एंड जर्क में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सतीश के बराबर 181 किलोग्राम ही रहा। स्पर्धा के ग्रुप-बी मुकाबले भी बुधवार को ही होंगे, जिसके बाद शीर्ष-3 पर रहने वाले भारोत्तोलक पदकों पर कब्जा जमाएंगे।
उधर जूडो में अवतार सिंह पर मुकाबले की शुरुआत में ही नियमों के उल्लंघन के लिए दो बार एक-एक अंक की पेनाल्टी शीडो लगाई गई। अवतार पर यह पेनाल्टी मुकाबले के एक मिनट 39वें सेकेंड और तीन मिनट 21वें सेकेंड में लगाई गई।मुकाबले के आखिरी मिनट में पोपोल ने अवतार को पटखनी देकर सीओई नागे से एक अंक भी हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। अवतार सिंह की हार के साथ ही जूडो में भारतीय दावेदारी भी समाप्त हो गई।