भारत की पीवी सिंधु ने रजत पदक जीतकर शुक्रवार को एक नया इतिहास रच दिया.सिंधु को फाइनल में दुनिया की नंबर एक स्पेन की कैरोलिना मारिन ने संघषर्पूर्ण मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-15 से हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत लिया. सिंधु ने पदक वितरण समारोह के बाद तिरंगा हाथों में थामा और स्टेडियम में मौजूद भारतीय समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.
यह भी भारतीय खेलों के लिए एक अभूतपूर्व क्षण था जो हमेशा के लिए भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया.21 वर्षीय सिंधु 125 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों के साथ इस मुकाबले में उतरीं और उन्होंने पहला गेम भी जीता लेकिन वि चैंपियन मारिन ने शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर एक घंटे 19 मिनट में यह मुकाबला समाप्त किया.
सिंधु इस तरह बैडमिंटन में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी और ओलंपिक में पदक जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई. सायना नेहवाल ने पिछले लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. सिंधु ने इस तरह रियो ओलंपिक में भारत को दूसरा पदक दिलाया.
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने इससे पहले कांस्य पदक जीता था. सिंधु इसी के साथ सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई. सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया और अपने जीवन का सबसे रोमांचक और महत्वपूर्ण मुकाबला खेला लेकिन मारिन ने तमाम अनुभव झोंकते हुए सिंधु को स्वर्ण पदक कब्जाने से थाम लिया.
मारिन ने जैसे ही स्वर्ण पदक मुकाबला जीता, वह कोर्ट पर बैठ गई और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. सिंधु गजब की खेल भावना दिखाते हुए उनके पास गई और उन्हें गले से लगा लिया. वि चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता सिंधु ने पहला गेम 27 मिनट में जीता.