सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीती पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया.इस चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स का खिताब समीर वर्मा के नाम रहा. इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ महिला तथा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार भी समीर वर्मा और पीवी सिंधु के खाते में गया.

रविवार को खेले गए पांच मुकाबलों के फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाते हुए तीन खिताब जीते तथा तीन श्रेणियों में उपविजेता रहे.सिंधु और समीर ने पहली बार सैयद मोदी चैंपियनशिप में खिताबी कामयाबी हासिल की है.रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला सिंगल्स के फाइनल में गैर वरीय इंडोनेशिया की जार्जिया मारीस्का को 30 मिनट तक चले मैच में आसानी से 21-13, 21-14 से पीट दिया.

दूसरी ओर पुरुष सिंगल्स फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त समीर वर्मा ने नौवीं वरीयता प्राप्त बी.साई प्रणीत को 21-19, 21-16 से मात देकर खिताब जीता. इस मुकाबले में पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, जिसमें साई प्रणीत ने बढ़त बनाए रखी लेकिन 19-16 के स्कोर पर पिछड़े हुए समीर वर्मा ने नेट पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए  21-19 से पहला गेम अपने नाम कर लिया. 

दूसरे गेम में साई प्रणीत ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन 11-6 के बाद समीर ने वापसी करते हुए अंक जुटाए और एक-एक अंक के साथ अपना पहला ग्रांपी गोल्ड खिताब जीत लिया. वहीं मिक्स डबल्स में भी आल इंडिया फाइनल रहा जहां दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा व एन सिकी रेड्डी ने हमवतन सातवीं वरीयता प्राप्त बी.सुमित रेड्डी व अिनी पोनप्पा की जोड़ी को 22-20, 21-10 से मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया.

केमिलिया व क्रिस्टीना महिला डबल्स चैंपियन :- टॉप सीड जोड़ी डेनमार्क की केमिलिया राइटर जूल व क्रिस्टीना पेडरसन ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला फाइनल जीता. इस जोड़ी ने महिला डबल्स के खिताबी मुकाबले में मेजबान जोड़ी अिनी पोनप्पा व एन.सिक्की रेड्डी को 21-16, 21-18 से मात दी. 38 मिनट तक चले इस मैच में डेनमार्क की जोड़ी ने अच्छा खेल दिखाया. 

मथाएस बो व कार्सटन पुरुष डबल्स के विजेता :- भारतीयों के हाट फेवरिट और शीर्ष वरीयता प्राप्त डेनमार्क के मथाएस बो व कार्सटन मोगेनसन की जोड़ी ने चीनी ताइपे के आठवीं वरीयता प्राप्त लू चिंग याओ व यांग पो हान को 21-14, 21-15 से मात देकर पुरुष डबल्स खिताब प्राप्त किया.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *