Ab Bolega India!

हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में हारीं पीवी सिंधु

pv-sindhu

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु योनेक्स सनराइज हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हार गईं.रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को हांगकांग कोलोजियम में हुए खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे की ताए जू यिंग ने 21-15, 21-17 से हराया.

सिंधु को 41 मिनट तक चले मुकाबले में हराने वाली ताए ने सेमीफाइनल में विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्पेन की केरोलिना मारिन को हराया था.सिंधु और ताए के बीच यह अब तक का आठवां मुकाबला था.

इससे पहले चार मैचों में ताए विजयी रहीं थीं जबकि तीन में सिंधु ने बाजी मारी थी. रियो में भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हुईं थीं, जिसमें सिंधु ने जीत हासिल की थी.अब इस टूर्नामेंट में समीर वर्मा के रूप में भारत की एकमात्र चुनौती बची है. समीर पुरुष एकल फाइनल में रविवार को ही हांगकांग के नग का लोंग अंगुस से भिड़ेंगे.

Exit mobile version