बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को हैदराबाद के सिंधुवाहिनी महाकाली मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान सिंधु पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं. वन अपने सिर पर पूजा की टोकरी लेकर मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ विधि-विधान से महाकाली की पूजा-अर्चना की और अपनी जीत के लिए भगवान को धन्यवाद दिया.
पूजा-अर्चना के बाद सिंधु को मंदिर प्रशासन की ओर से प्रतिमा भेंट की गई. सिंधु को देखने के लिए मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आपको बता दें कि रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली सिंधु ने सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रचा है.
सिल्वर मेडल जीतने के बाद से ही सिंधु पर इनामों की बारिश हो रही है. सिंधु पारंपरिक वेशभूषा में सिंधुवाहिनी महाकाली मंदिर पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ पूजा की. इस दौरान सिंधू को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे थे.