कोरिया ओपन में सिंधू की जीत

pv-sindhu-0-097721

बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने छह लाख डालर ईनामी राशि के कोरिया ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया जबकि पुरूष एकल में पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए .दो बार विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21 . 19, 21 . 23, 21 . 13 से हराया .राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप हालांकि पहले ही दौर में हांगकांग के वेइ नान से 21 . 17, 16 . 21, 18 . 21 से हारकर बाहर हो गए .

महिला युगल में प्रदन्या गादरे और सिक्की रेड्डी को जापान की शिजुका मत्सुओ और मामी नेइतो ने 26 . 24, 21 . 9 से मात दी .दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी इंतानोन के खिलाफ सिंधू अब तक तीनों मैच हार चुकी थी लेकिन उसने आज मानसिक दृढता का परिचय देते हुए जीत दर्ज की .शुरू ही से मुकाबला काफी कठिन था . सिंधू ने पहले गेम में 4 . 2 से बढत बना ली लेकिन इंतानोन ने जल्दी ही वापसी करते हुए 9 . 6 से बढत कायम की .

इसके बाद दोनों के बीच बढत लेने का सिलसिला बदलता रहा . सिंधू ने पहले गेम में बाजी मारी . दूसरे गेम में सिंधू ने 4 . 7 और 8 . 12 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 20 . 15 की बढत बनाई लेकिन इंतानोन ने लगातार छह अंक लेकर मुकाबले को अगले गेम तक खिंचा .निर्णायक गेम में इंतानोन ने 7 . 3 की बढत जल्दी ही बना ली लेकिन सिंधू ने जुझारूपन दिखाते हुए वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया . 

पुरूष एकल मैच में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी कश्यप का सामना उस खिलाड़ी से था जिसे वह पिछले साल चाइना ओपन में हरा चुके थे .कश्यप ने अच्छी शुरूआत करते हुए वेन के खिलाफ बढत बना ली . दूसरे गेम में एक समय उसके पास 13 . 10 की बढत थी लेकिन हांगकांग के उसके प्रतिद्वंद्वी ने लगातार पांच अंक लेकर 17 . 16 की बढत बनाई . इसके बाद चार और अंक लेकर मैच में वापसी की .

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …