पहलवान योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया को हराया

yogeshwar-dutt-

पहलवान योगेश्वर दत्त को अपने चेले बजरंग पूनिया को बुधवार को प्रो रेसलिंग लीग के 65 किग्रावजन वर्ग में 3-2 से हराने में पसीना छूटा.एक अन्य मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह यादव ने शानदार जीत हासिल की. योगेश्वर दत्त की अगुवाई में हरियाणा हैमर्स ने नरसिंह की अगुवाई वाले बेंगलुरु योद्धा को 4-3 से पराजित किया. हरियाणा ने पहले पांच मुकाबलों तक 4-1 की अपराजेय बढ़त बना ली थी. बेंगलुरु ने आखिरी दो मुकाबले जीतकर अपनी हार का अंतर कम किया.

हरियाणा हैमर्स ने प्रो रेसलिंग लीग में लगातार दूसरी जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरु को तीन मुकाबलों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. प्रो लीग का कारवां दिल्ली से शुरु होने के बाद लुधियाना पहुंचा था और अब लुधियाना से यह कारवां गुडगांव पहुंचा है जहां एक पांच सितारा होटल में ये मुकाबले आयोजित हो रहे हैं. इस वर्ष विश्व चैंपियनशिप के मुकाबले अमेरिका के लास वेगास में एक पांच सितारा होटल में आयोजित हुये थे और उसी तर्ज पर प्रो लीग के गुडगांव चरण के मुकाबले पांच सितारा होटल में हो रहे हैं.

हरियाणा हैमर्स के लिये इस मुकाबले में नितिन ने 57 किग्रा, यूक्रेन की तात्याना किट ने 53 किग्रा, दीपिका जाखड़ ने 69 किग्राऔर कप्तान योगेश्वर दत्त ने 65 किग्रामें जीत हासिल की जबकि बेंगलुरु के लिये पाव्लो ओलिनिक ने 97 किग्रा, अजरबैजान की यूलिया रत्केविच ने 58 किग्राऔर कप्तान नरसिंह यादव ने 74 किग्रामें जीत हासिल की. हरियाणा और बेंगलुरु के बीच मुकाबले में सभी नारें योगेश्वर दत्त और बजरंग पूनिया की भिड़ंत पर लगी हुयी थीं.

बजरंग योगेश्वर को अपना गुरु मानते हैं और सभी की दिलचस्पी इस बात में थी कि गुरु योगी जीतते हैं या चेला बजरंग. दोनों के बीच इस मुकाबले का यह पांचवां मैच था. मुकाबला शुरु होने से पहले बजरंग ने योगेश्वर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.योगेश्वर को दिल्ली में अपना मुकाबला जीतने में कड़ा संघर्ष करना पड़ा था और यहां भी वही स्थिति रही. पहले राउंड में योगेश्वर को एक अंक मिला लेकिन दूसरे राउंड में बजरंग ने दांव लगाते हुये अपने गुरु को धर दबोचा और दो अंक हासिल कर लिये. जब ऐसा लग रहा था कि उलटफेर हो जायेगा कि तभी योगेश्वर ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुये बजरंग को अपने दांव में फंसाया और दो अंक लेकर बढ़त बना ली. 

33 वर्षीय योगेश्वर ने आखिरी सेंकेंडों में बजरंग को खुद से दूर रखने में कामयाबी हासिल की और मुकाबला जीत लिया. मुकाबला जीतने के बाद योगेश्वर ने अपने शिष्य को गले लगाकर दमदार प्रदर्शन के लिये बधाई दी. बजरंग थोड़े से मायूस नार आये कि उनके हाथ से एक बड़े उलटफेर का मौका निकल गया.इस मुकाबले को देखने बॉलीवुड स्टार हरियाणा की मल्लिका शेरावत भी पहुंची जो हरियाणा की जर्सी पहनकर हरियाणा के खिलाड़यिों का उत्साह बढ़ा रही थीं. मल्लिका जब मैट पर आयीं तो उनके हाई हील्स के बूट से गद्दे दबते नार आये लेकिन पूरा हॉल मल्लिका मल्लिका की आवाज से गूंज रहा था और मल्लिका ने भी हरियाणवी समर्थकों का उत्साह बढ़ाते हुये हरियाणवी लहो में कहा, ‘‘जीतेगा तो हरियाणा ही.’’

मुकाबले का पहला मैच हरियाणा के नितिन और बेंगलुरु के संदीप तोमर के बीच 57 किग्रावर्ग में था. पहले राउंड में दोनों बड़े रक्षात्मक रहे और संदीप को एक अंक की बढ़त मिली. दूसरे राउंड के पहले 40 सेकेंड के अंदर नितिन ने छह अंक बटोरकर छह अंक की बढ़त बना ली लेकिन संदीप ने वापसी का प्रयास जारी रखा और एक-एक अंक बटोरा.संदीप एक समय 8-7 से आगे हो गये थे लेकिन नितिन ने फिर दो अंक जुटाकर मुकाबला 9-8 से अपने नाम कर लिया. दूसरे मैच में यूक्रेन की तात्याना ने भारत की ललिता को 53 किग्रावर्ग के पहले राउंड में 4-0 की बढ़त बनाने के बाद दूसरे राउंड में 33 सेकेंड के अंदर ही चित्त कर यह मुकाबला जीत लिया.

तीसरा मैच 97 किग्राका था जिसमें बेंगलुरु के पाव्लो ने अर्जेंटीना के यूरी मायेर को दो मिनट नौ सेकेंड में ही 10-0 की बढ़त बनाने के बाद तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हरा दिया. अर्जेंटीना के यूरी इस मुकाबले में पूरी तरह नौसिखिया नार आये. हरियाणा की दीपिका ने 69 किग्रावर्ग में बेंगलुरु की नवजोत कौर को अंतिम दस सेकेंड में दो अंक बटोरकर हरा दिया. नवजोत ने 3-1 की बढ़त बना रखी थी लेकिन आखिरी दो अंक दीपिका को विजेता बना गये.
       
महिलाओं के 58 किग्रावर्ग में बेंगलुरु की तरफ से खेल रहीं अजरबैजान की यूलिया ने यूक्रेन की ओक्साना हरहेल को तीन मिनट 53 सेकेंड में ही 11-0 की बढ़त बनाकर पस्त कर दिया. दिन का आखिरी मुकाबला देश को ओलंपिक कोटा दिला चुके और वि चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह यादव और हरियाणा के लिये खेल रहे क्यूबा के लिवान लोपे के बीच 74 किग्रामें था.

नरसिंह ने पहले राउंड में 3-0 की बढ़त बनायी लेकिन दूसरे राउंड में क्यूबाई पहलवान ने पहले एक अंक और फिर चार अंक बटोरकर 5-3 की बढ़त बना ली. ऐसे समय में नरसिंह ने अपना तमाम कौशल झोंकते हुये एक के बाद एक पांच अंक जुटाये और 8-5 से मुकाबला समाप्त कर विजेता की तरह दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. नरसिंह ने अपना मुकाबला तो जीत लिया लेकिन उन्हें अपनी टीम के हारने का अफसोस रहा.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *