प्रो कबड्डी लीग सीजन 5: पुनेरी पलटन ने यू-मुंबा को हराया

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 के दूसरे मैच में पुनेरी पलटन ने यू-मुंबा को बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। पलटन ने गाचीबावली स्टेडियम में शुक्रवार को मुंबा को 33-21 के अंतर से हराया। मैच में मुंबा के लिए सिर्फ खास रहा पहला अंक जुटाना। इसके बाद पलटन की टीम पूरे मैच में हावी रही और मुंबा को बड़े अंतर से हराने में सफल रही।  

पुनेरी पलटन के लिए संदीप नरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 अंक हासिल किए। वहीं अनुभवी डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन का मुंबा के पास कोई जवाब नहीं था और उन्होंने भी 4 अंक हासिल किए। पुनेरी के कप्तान दीपक हूडा ने भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 5 अंक लिए। यू मुम्बा की तरफ से कप्तान अनूप कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 अंक हासिल किए, लेकिन इसकी मदद से वो टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस जीत से पुनेरी पलटन को 5 अंक मिले हैं।पहले मिनट में पुनेरी को नॉन रेड टेक्निकल पॉइंट मिला और अनूप कुमार ने इस मैच का पहला रेड पॉइंट हसिल किया। मोरे ने अफल रेड से पुनेरी को आगे कर दिया था। पुनेरी ने इसके बाद यू-मुंबा पर दबाव बनाया और छठे मिनट में स्कोर 6-1 कर दिया। आठवें मिनट में ये स्कोर 8-3 हुआ।

इसके बाद मुंबा ऑलआउट हो गई और देखते ही देखते पलटन ने 11-3 की बढ़त बना ली। यहां से मुंबा ने जोरदार वापसी करने की कोशिश करते हुए स्कोर 9-13 कर दिया। मगर पहला हाफ खत्म होने तक पुनेरी पलटन ने 17-10 से स्कोर अपने पक्ष में रखा।दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।

24वें मिनट में स्कोर 26-10 हुआ और दीपक निवास हूडा ने एक जबरदस्त सुपर रेड किया। फिर यू-मुंबा दूसरी बार ऑलआउट हो गई। यू-मुंबई ने मैच में वापसी की कोशिश की और लगातार तीन अंक हासिल किये, लेकिन फिर पलटन ने मुकाबले पर जबर्दस्त पकड़ बनाते हुए 33-21 के अंतर से अपने नाम किया। 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *