नौकरी दिलवाने के नाम पर पुलिस अधिकारी ने कई बार मेरे साथ बलात्कार किया : राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी

एक खिलाड़ी ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस खिलाड़ी का कहना है कि नौकरी दिलवाने के नाम पर एक अधिकारी ने कई बार उसका बलात्कार (Rape) किया. नेशनल लेवल की इस खिलाड़ी के सनसनीखेज आरोपों से भूचाल आ गया है. पुलिस महकमे में भी इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

वहीं, हरकत में आए वरिष्ठ अधिकारी अब जांच की बात कर रहे हैं.राष्ट्रीय स्तर की एक खिलाड़ी ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी ने उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया. जानकारी के अनुसार यह मामला पंजाब के लुधियाना का है.

यहां की एक नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ने पुलिस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. खिलाड़ी का कहना है कि संबंधित अधिकारी ने स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

महिला खिलाड़ी के इन आरोपों को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने इस बारे में कहा कि मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी.

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रीतपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वह अंडा चुराते हुए नजर आये थे. इस वीडियो को लेकर पुलिस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था.

मामला सामने आने के बाद प्रीतपाल को सस्पेंड कर दिया गया था, साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे. अब बलात्कार के आरोप ने एक बार फिर पंजाब पुलिस को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *