पीएम मोदी ने पैरालंपिक खेलों में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वालीं शूटर अवनि लेखरा, पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर देवेन्द्र झाझरिया और कांस्य पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को बधाई दी और कहा कि देश के खिलाड़ियों पर गर्व है।
प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने पर अवनि लेखरा को बधाई दी और कहा कि यह वास्तव में भारतीय खेलों के लिए यह विशेष क्षण है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा अविस्मरणीय प्रदर्शन अवनि लेखरा! कड़ी मेहनत की बदौलत स्वर्ण जीतने पर बधाई जिसकी आप हकदार भी थी। कर्मशील स्वभाव और निशानेबाजी के प्रति जज्बे से आपने ऐसा संभव कर दिखाया। भारतीय खेलों के लिए यह एक विशेष क्षण है। आपको भविष्य के लिये शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री ने लेखरा से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दीं। लेखरा ने इस अवसर पर खुशी जताई और देश से मिले समर्थन के लिए आभार जताया। अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।
उन्होंने फाइनल में 249.6 अंक बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और पहला स्थान हासिल किया।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा देवेंद्र झाझरिया का शानदार प्रदर्शन। हमारे सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक झाझरिया ने रजत पदक जीता है।
वह भारत को लगातार गौरवान्वित करते रहे हैं। उन्हें बधाई और भविष्य के लिये ढेर सारी शुभकामनाएं।दो बार के स्वर्ण पदक विजेता झाझरिया ने भाला फेंक के एफ46 वर्ग में रजत पदक जीता।
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने गुर्जर को बधाई देते हुए कहा सुंदर सिंह गुर्जर के कांस्य जीतने पर भारत हर्षित है। उन्होंने शानदार साहस और समर्पण दर्शाया है। उन्हें बधाइयां और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं।
गुर्जर पुरुषों के भाला फेंक के एफ46 स्पर्धा में झाझरिया के बाद तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने कांस्य पदक जीता। एफ46 में एथलीटों के हाथों में विकार और मांसपेशियों में कमजोरी होती है। इसमें खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक झाझरिया के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मोदी ने कहा आप महाराणा प्रताप की भूमि से हैं और आप भाला फेंकते जा रहे हैं।उन्होंने गुर्जर से कहा आपने सुंदर काम कर दिया।प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर चक्का फेंक एथलीट योगेश कथूनिया को बधाई दी और कहा कि उनकी शानदार सफलता से उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा योगेश कथूनिया का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उनके रजत पदक जीतने से बेहद खुशी हुई है। उनकी शानदार सफलता उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।बाद में प्रधानमंत्री ने कथूनिया से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी।प्रधानमंत्री ने इस दौरान कथूनिया की सफलता में उनकी मां के प्रयासों की भी सराहना की।