पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने उनकी जगह प्रवीण राणा को रियो ओलंपिक भेजने का फैसला किया है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने प्रवीण राणा के नाम का ऐलान कर दिया है. फेडरेशन ने 74 किलोग्राम वर्ग में नरसिंह की जगह 23 साल के प्रवीण राणा को भेजने का फैसला किया है.
दो दिन पहले डोपटेस्ट में फेल होने के चलते फेडरेशन ने ये फैसला लिया है.इससे पहले प्रवीण 2014 में अमेरिका के एक टूर्नामेंड में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से नरसिंह की जगह प्रवीण को टीम में शामिल करने की इजाजत मांग थी, जो उसने स्वीकार कर ली.
प्रवीण राणा वही पहलवान हैं, जिन्हें नरसिंह ने फानइल ट्रायल में शिकस्त दी थी.प्रवीण ने कहा कि नरसिंह के साथ जो हुआ वह दुखद है.उन्होंने कहा कि वह रियो जाने पर खुश हैं और अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.