पुरुष एफ-46 भालाफेंक चैंपियन देवेंद्र झाझरिया ने अपने विश्व रिकॉर्ड में सुधार कर यहां हुए दो दिवसीय राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के दौरान टोक्यो पैरालम्पिक बर्थ हासिल किया।40 वर्षीय पैरा एथलीट ने ट्रायल्स के दौरान 65.71 मीटर का स्कोर किया जो उनके खुद के रिकॉर्ड 63.97 मीटर से बेहतर था।
टोक्यो पैरालम्पिक जिसे 24 अगस्त से शुरू होना है, वो झाझरिया का तीसरा पैरालम्पिक होगा। इससे पहले वह 2004 एथेंस पैरालम्पिक में हिस्सा ले चुके हैं जहां उन्होंने स्वर्ण जीता था। इसके बाद उन्होंने रियो में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
रियो पैरालम्पिक में ऊंची कूद पुरुष एफ-42 के चैंपियन मरियप्पन थांगावेलु, वरूण भाटी और शरद कुमार सहित 24 पैरा एथलीटों के नाम भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) ने टोक्यो के लिए चुने हैं।पुरुष एफ-64 वर्ष में संदीप चौधरी और सुमीत अंतिल को चुना गया है।
अंतिल ने 66.70 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था जबकि चौधरी ने 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता था।अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) को फाइनल लिस्ट भेजने की अंतिम तारीख एक अगस्त है।70 से ज्यादा एथलीटों ने अपने-अपने इवेंट में न्यूनतम क्वालीफाइंग स्कोर (एमक्यूएस) हासिल किया है और ये सभी राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने के योग्य हैं।