Ab Bolega India!

हत्या के जुर्म में ब्लेडरनर पिस्टोरियस को छह वर्ष कैद

Oscar-Pistorius

दक्षिण अफ्रीका के ऑस्कर पिस्टोरियस को प्रेमिका रीवा स्टेनकैंप की हत्या के मामले में बुधवार को छह वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई. ऑस्कर पिस्टोरियस को’ब्लेडरनर’ के नाम से मशहूर 29 वर्षीय पिस्टोरियस को न्यायाधीश तोकोजीले मसीपा ने यह सजा सुनाई. वह अपनी सजा कोसी माम्पुरा जेल के हॉस्पिटल विंग में काटेंगे जहां वे अपनी वास्तविक सजा का कुछ हिस्सा काट चुके हैं. 
 
तीन वर्ष पहले (2013) वैलेंटाइन डे के दिन तड़के पिस्टोरियस ने अपनी प्रेमिका रीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिस्टोरियस ने रीवा पर चार गोलियां दागी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पिस्टोरियस ने अपने बेडरूम के टायलेट के दरवाजे को भेदते हुए चार गोलियां दागी थी.

एक वर्ष जेल की सजा काटने के बाद पिछले वर्ष अक्टूबर में पिस्टोरियस को रिहा किया गया था और वे अपने एक रिश्तेदार के घर में नजरबंद थे.ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें 15 वर्ष की सजा सुनाई जाएगी, लेकिन जज ने उन्हें छह वर्ष की जेल की सजा सुनाई. इसके तुरंत बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

Exit mobile version