स्टार मुक्केबाज निक ब्लैकवेल ने संन्यास की घोषणा कर दी.ब्लैकवेल पिछले महीने क्रिस यूबैंक के खिलाफ खिताबी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गये थे. उन्हें सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी थी जिसमें काफी खून निकला था. ब्लैकवेल इसके बाद कोमा में चले गये थे.
ब्लैकवेल की हालत में सुधार है और वह कोमा से बाहर आ गये हैं. प्रशंसकों के वापस रिंग में लौटने के सवाल पर उन्होंने ट्विटर पर जवाब देते हुये कहा, अब यह संभव नहीं है. मैं गंभीर चोट से वापसी कर रहा हूं और अब रिंग में लौटना संभव नहीं होगा.
पूर्व ब्रिटिश मिडिलवेट चैंपियन ने क्रिस यूबैंक के बारे में पूछे जाने पर कहा, मेरे मन में क्रिस के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. हम दोनों पेशेवर स्तर पर मुकाबले के लिये उतरे थे और दुर्भाज्ञतया मुझे चोट लग गयी. उन्होंने मुश्किल समय में समर्थन करने के लिये अपने प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया.