दो महिला ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपने कोच पर यौन उत्पीड़न करने और कृत्य का वीडियो और तस्वीरें अपलोड करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.पुलिस ने बताया कि झारखंड की खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि उनके कोच के राजनीतिक संबंध हैं इसलिए वे अपने गृह राज्य में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का जोखिम नहीं ले सकीं.
लड़कियां दिल्ली आयीं और यहां दिल्ली महिला आयोग से सम्पर्क किया जिसने उनकी कमला मार्केट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने में मदद की.दिल्ली महिला आयोग की एक एक पदाधिकारी ने कहा लड़कियों ने अपनी शिकायत के साथ हमसे सम्पर्क किया और हमने एक पुलिस शिकायत दर्ज कराने में उनकी मदद की. उन्होंने हमारी काउंसलर को बताया कि कोच उन्हें प्रताड़ित भी कर रहा था और चूंकि वह बहुत ताकतवर है, वे भयभीत थीं.
उन्होंने कहा कि उसने उनकी अश्लील वीडियो एवं तस्वीरें ले लीं और उन्हें ब्लैकमेल करने लगा.पीड़ितों द्वारा दायर शिकायत के तहत आरोपी झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन से भी जुड़ा हुआ है. उसने उन्हें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिला पेय पदार्थ पिलाकर तब उनसे बलात्कार किया जब उन्होंने ताइक्वांडो प्रशिक्षण में दाखिला लिया था.
पुलिस ने बताया कि लड़कियों ने आरोप लगाया कि जब भी वे पुलिस से सम्पर्क करने का विचार करती थीं आरोपी उन्हें धमकी देता था और यह कि प्रताड़ता कई वर्षों से चल रही थी.पुलिस ने बताया कि एक जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले को आगे की जांच के लिए झारखंड पुलिस को भेज दिया गया है.