पैसे ठगने के आरोप में पूर्व विश्व बिलियर्ड चैंपियन माइकल फरेरा गिरफ्तार

michael-ferreira

 पूर्व विश्व बिलियर्ड चैंपियन माइकल जोसफ फरेरा सहित चार व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने क्यूनेट घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है जिसमें लोगों से लाखों रूपये ठगे गए।सोलह लोगों की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों ने आरोप लगाए कि हांगकांग की कंपनी क्यूनेट की भारतीय फ्रैंचाइजी विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया लिमिटेड धन सकरुलेशन योजना में संलिप्त है और ई-कॉमर्स व्यवसाय शुरू करने के बहाने लोगों को फंसाती है और बाद में योजना में ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए बाध्य करती है।

ईओडब्ल्यू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा शिकायतकर्ताओं का एक लाख रूपये से लेकर दस लाख रूपये तक धन डूबा है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया लिमिटेड के हितधारक फरेरा और मैलकम नोजर देसाई और इसके निदेशक श्रीनिवास राव वांका तथा मंगराल बालाजी शामिल हैं।

ईओडब्ल्यू ने कहा कि यह गिरोह इस तरीके से काम करता था कि एक व्यक्ति पीड़ित को 50 हजार रूपये से दस लाख रूपये तक नये व्यवसाय में निवेश करने के लिए विश्वास में लेता था और अपनी कंपनी से बैठक कराता था जिसके बाद पीड़ित को प्रणाली के बारे में बताया जाता था और फिर उसे कमीशन का झांसा देकर और सदस्य जोड़ने के लिए कहा जाता था।

पुलिस ने बताया अपने अवैध लेन-देन को सही दिखाने की खातिर दिए गए धन के लिए छुट्टी का पैकेज खरीदना दिखाया जाता था। बहरहाल पीड़ित को यह पैकेज कभी नहीं दिया जाता था। एक बार इसमें फंसने के बाद उसे या तो दूसरों को इसी तरीके से ठगना पड़ता था या धन को भूल जाना होता था। पुलिस ने कहा कि कुछ मामले में ट्रैवल पैकेज फर्जी पते पर कजाकिस्तान, दुबई, यूएई आदि में दिए जाने को दिखाया जाता था।

विज्ञप्ति के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी विहान डायरेक्ट सेलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का खाता दिसम्बर 2015 में खोला गया और छह महीने के अंदर इसके खाते में विभिन्न स्रोतों से 56 करोड़ रूपये जमा हो गए। इसने कहा हांगकांग की कंपनी क्यूनेट की भारतीय फ्रेंचाइजी विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड के 16 से ज्यादा खाते अभी तक जब्त किए जा चुके हैं और बैंक में करीब सात करोड़ रूपये जब्त हैं।

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *