विश्व चैम्पियनशिप से हटे सुशील कुमार

sushil-kumar2

सुशील कुमार ने कंधे में चोट की वजह से विश्व चैम्पियनिशप से अपना नाम वापस ले लिया है। इसलिए वह छह से सात जुलाई तक होने वाले आगामी चयन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेंगे। विश्व चैम्पियनशिप सात से 12 सिंतबर तक लास वेगास में आयोजित होगी जो 2016 रियो ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा। सुशील ने कहा, ‘अभ्यास के दौरान मेरे सीधे कंधे में चोट लग गयी है इसलिए मैं चयन ट्राइल में भाग नहीं ले पाऊंगा।

इसका मतलब है कि मै अगले साल होने वाले रियो ओलम्पिक खेलों पहले क्वालीफाइंग मुकाबले में भाग नहीं ले पाऊंगा।’ उन्होंने बताया, ‘मुझे डाक्टरों ने आराम की सलाह दी है यह अभी से नहीं कहा जा सकता कि चोट को ठीक होने में कितना समय लगेगा।’ विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये सुशील कुमार को 6 और 7 जुलाई को यहां होने वाले चयन ट्रायल में युवा पहलवान नरसिंह पंचम यादव से भिड़ना था।

 

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …