मेघा भाटिया और नवनीत प्रभु ने एशियाई जूनियर स्क्वाश चैंपियनशिप के क्रमश: लड़कियों और लड़कों के अंडर . 13 वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिये कम से कम दो पदक पक्के किये.भाटिया ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन अवनी नागर को 3-1 से हराया. भारत की दो अन्य खिलाड़ी आर्या ओगले और अनन्या दाबके हालांकि अपने मैच हार गयीं.लड़कों के अंडर . 13 वर्ग में प्रभु ने जोर्डन के अलबातयनेह को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. उन्होेंने इससे पहले ईरान के सेपियर इफतेखारी को 3-0 से हराया था.
लड़कों के अंडर . 15 वर्ग में भारत के वीर छोतरानी ने मलेशिया के मोहम्मद हफीज जाफरी को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अंडर . 17 वर्ग में अभय सिंह को जोर्डन के मोहम्मद खालिल के हाथों कड़े मैच में हार झेलनी पड़ी.लड़कों के अंडर . 19 वर्ग में हालांकि मुदित पंत ने ईरान के माजिद करीम पनाह को 3-0 से पराजित किया.