विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में एमसी मैरीकॉम 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को हराया। इस जीत के साथ ही 35 वर्षीय मैरीकॉम सबसे ज्यादा बार विश्वकप मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली महिला बॉक्सर बन गई हैं।
मैरीकॉम फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा से भिड़ेंगी। सेमीफाइनल जीतने के बाद मैरीकॉम ने कहा- इस खिलाड़ी को मैंने पिछली बार एशियन चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया था। इस बार मै तैयार थी इसलिए जीत मिली।
हम जीतें या हारें, हर मुक्केबाज इससे कुछ सीखता है। मैं अब हना को देखूंगी और उनके खेल पर ध्यान दूंगी। कोशिश करूंगी कि जीत हासिल कर सकूं।पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम ने विश्व मुक्केबाजी में अब तक छह पदक जीते हैं।
आयरलैंड की केटी टेलर भी पांच स्वर्ण के साथ छह पदक जीत चुकी हैं। चूंकि केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गई हैं, इस कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में मैरीकॉम अब विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज हो गईं।
सेमीफाइनल में मैरीकॉम ने जिस नॉर्थ कोरियाई बॉक्सर को हराया, उसे वह पहले भी हरा चुकी हैं। पिछले साल एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मैरीकॉम ने किम ह्यांग मी को फाइनल में हराया था।