एमसी मैरीकॉम इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में मैरीकॉम ने निखत जरीन को 4-1 से मात दी। पुरुष वर्ग के सात भार वर्गों के फाइनल मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों के बीच ही खेले जाएंगे।
पुरुष वर्ग में कुल 17 भारतीय फाइनल में पहुंचे हैं। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शिवा ने 60 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पोलैंड के डी क्रिस्टियन को 5-0 से हराया। अमित पंघाल ने 52 किग्रा में पीएल प्रसाद को 5-0 से हराया।
वहीं, एक अन्य अंतिम-4 के मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड यूथ चैम्पियन सचिन सिवाच ने कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन गौरव सोलंकी को 5-0 से मात दी। 56 किग्रा भार वर्ग में कविंदर सिंह ने मदन लाल को हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।