मंत्री स्मृति ईरानी ने ओलंपियन और पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम को खेलों के क्षेत्र में योगदान के लिए डाक्टर आफ लेटर्स की मानद उपाधि से सम्मानित किया.वंचित तबके के बच्चों को कोचिंग भी दे रही मणिपुर की इस मुक्केबाज को उनकी गैरमौजूदगी में डिग्री से सम्मानित किया गया.
एनईएचयू के कुलपति एसके श्रीवास्तव द्वारा मैरीकोम के लिए दिए गए प्रशस्ति पत्र के अनुसार, ‘‘एनईएचयू डाक्टर आफ लेटर्स की डिग्री एमसी मैरीकोम को खेलों के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए देता है.विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स के 10000 से अधिक छात्रों को डिग्री सौंपी गई.