लुईस हैमिल्टन ने जीती सिंगापुर ग्रां प्री

लुईस हैमिल्टन ने बारिश से प्रभावित सिंगापुर ग्रां प्री में जीत दर्ज कर ड्राइवर चैम्पियनशिप में अपनी बढ़त 28 अंकों की कर ली. हैमिल्टन की यह लगातार तीसरी जीत है. फोर्स इंडिया के लिये भी यह रेस अच्छी रही जहां 12वें स्थान से शुरुआत करने वाले सर्जियो पेरेज पांचवें स्थान पर रहे तो वहीं एस्तेबान ओकोन भी दसवें स्थान पर रेस खत्म कर टीम को दोहरे अंक दिलाने में कामयाब रहे.

पहली पंक्ति से रेस शुरू करने वाले सबेस्टियन वेटेल और मैक्स वेर्सटाप्पेन की कार रेस की शुरुआत में पहले कॉर्नर पर ही किमी रैकोनेन की कार से टकरा कर रेस से बाहर हो गयी. इस टक्कर से पांचवें स्थान से रेस की शुरुआत करने वाले मर्सीडीज के ड्राइवर हैमिल्टन को फायदा हुआ और उन्होंने बढ़त बनाने के बाद आखिर तक उसे बरकरार रखा.

डेनियल रिकियार्डो दूसरे और वालेटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे. इस जीत से हैमिल्टन को 25 अंक मिले जिससे उन्होंने चैम्पियनशिप में वेटेल पर 28 अंकों की बढ़त बना ली. वेटेल के 235 के मुकाबले हैमिल्टन के 263 अंक हो गये है.वहीं दूसरी ओर ट्रैक से बाहर की विजय माल्या की मुसीबतों का फोर्स इंडिया पर बिलबुल भी प्रभाव नहीं पड़ा है और टीम के साथ यात्रा नहीं करने के बावजूद वह इस फॉर्मूला वन टीम के संचालन से पहले की तरह ही जुड़े हुए हैं.

टीम के डिप्टी टीम प्रिंसिपल रोबर्ट फर्नले ने यह जानकारी दी. यहां सिंगापुर ग्रां प्री के इतर फर्नले ने कहा, ‘आजकल के दौर में आप में संवाद कर पाना कोई समस्या नहीं है. सप्ताहांत रेस के दौरान हम सभी से फोन पर बात करते हैं. बाकी समय हम एक दूसरे से 10 मिनट की दूरी पर रहते हैं. इसलिए इसमें भी कोई समस्या नहीं है.’ 

माल्या ब्रिटेन के बाहर रेसों में हिस्सा नहीं ले सकते क्योंकि पिछले साल उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था और भारत उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है.माल्या की गैरमौजूदगी में फर्नले और सीओओ ओटमार सेफनेयोर टीम का संचालन कर रहे हैं. फर्नले ने कहा, ‘कोई भी फैसला विजय की राजमंदी के बिना नहीं होता.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *