Ab Bolega India!

लेविस हेमिल्टन ने जीता ब्राजीलियन ग्रां प्री

lewis-hamilton

लेविस हेमिल्टन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्राजीलियन ग्रां प्री का खिताब जीत लिया। मर्सिडीज टीम के इस ब्रिटिश चालक ने इस जीत के साथ चालकों की सूची में पहले स्थान पर चल रहे अपनी ही टीम के निको रोसबर्ग और अपने बीच का फासला कम कर लिया है।
इस साल यह हेमिल्टन की नौवीं जीत है। हेमिल्टन ने यह रेस ऐसे वक्त में जीती है जब उनकी इसकी सबसे अधिक जरूरत थी।

ब्राजीलियन ग्रां प्री में रविवार का दिन काफी रोचक रहा। कुछ हाई स्पीड एक्सीडेंट हुए। इनमें से कुछ एक्सीडेंट सेफ्टी कारों का भी हुआ।रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे। रोसबर्ग ने अगर 27 नवम्बर को आयोजित होने वाले अबू धाबी ग्रां प्री में तीसरा स्थान हासिल कर लिया तो वह 2016 विश्व चैम्पियनशिप जीत लेंगे।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि हेमिल्टन को पहला स्थान आता है या नहीं। वह पहले स्थान पर भी आए तो रोसबर्ग की जीत होगी लेकिन अगर रोसबर्ग चौथे स्थान पर रहे तो फिर किस्मत हेमिल्टन के साथ हो जाएगी।हेमिल्टन की यह करियर की 52वीं जीत है। वह एलेन प्रोस्ट (51) के बाद दूसरे सबसे सफल चालक बन गए हैं। हालांकि वह माइकल शूमाकर (91) से अभी 

Exit mobile version