बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप ने 120,000 डालर ईनामी राशि के जर्मन ग्रां प्री गोल्ड की पुरूष एकल स्पर्धा के विपरीत जीत दर्ज कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हालैंड के क्वालीफायर एरिक मेजिस के खिलाफ जूझना पड़ा. इस साल जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने वाले इस भारतीय ने हालांकि 48 मिनट तक चले मुकाबले में 15 . 21 , 21 . 6 , 21 . 16 से जीत दर्ज की.
अब इस छठे वरीय खिलाड़ी का सामना अगले राउंड में हांगकांग के 12वें वरीय एनजी का लोंग एंगस से होगा जो दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी हैं.राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन कश्यप को आयरिश क्वालीफायर जोशुआ मैगी के खिलाफ जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा, उन्होंने आसानी से 21 . 12 , 21 . 11 से जीत दर्ज की.यह 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी लगातार चोटों के बाद वापसी कर रहा है, उसे अगले राउंड में आठवीं वरीयता प्राप्त कोरिया के सोन वान हो से भिड़ना है.
हालांकि युवा समीर वर्मा के लिये टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया, वह 15वें वरीयता प्राप्त कोरिया के ली डोंग केयुन से 21 . 8 , 19 . 21 , 19 . 21 से करीब से हार गये.पुरूष एकल में भारत के मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की जोड़ी ने इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रि स लैंग्रिज की जोड़ी को 21 . 16 , 19 . 21 , 21 . 17 से पराजित किया, अब उनका सामना चीनी ताइपे के ली शेंग मु और साई चिया सिन से होगा.