Ab Bolega India!

वर्ल्ड चैम्पियनशिप : कश्यप का विजयी आगाज

kashyap_ap_m

गोल्ड मेडल विजेता और 10वीं वरीयता प्राप्त भारत के पी. कश्यप तथा 11वीं वरीय एचएस प्रणय ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विजयी शुरुआत की। पहले दौर में कश्यप ने हॉलैंड के एरिक मेइस की चुनौती को 31 मिनट में लगातार गेमों में 21-17, 21-10 से हराया। दूसरे सिंगल्स में भारत के प्रणय ने ब्राजील के एलेक्स युवान जोंग को 31 मिनट में 21-12, 21-16 से शिकस्त दी। प्रणय का दूसरे राउंड में यूगांडा के एडविन एकिरिंग से, जबकि कश्यप का वियतनाम के नियुजिन तिएन मिन्ह से मुकाबला होगा।

मिश्रित युगल में भारत को निराशा हाथ लगी। तरुण कोना एन सिक्की रेड्डी तथा अरुण विष्णु अपर्णा बालन की जोड़ियों पहले राउंड में बाहर हो गई। तरुण रेड्डी की जोड़ी को चीनी ताइपे के लियाओ मिन चून और चेन सियाओ हुआन की जोड़ी ने 29 मिनट में 21-13 21-17 से हराया। एक अन्य मैच में अरुण और अपर्णा की जोड़ी को रूस के एवेजेनिज ड्रेमिन और एवेजेनिया डिमोवा की जोड़ी ने 49 मिनट में 21-18 10-21 24-22 से मात दी। ओलिंपिक पदक विजेता भारत की महिला शटलर साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत मंगलवार से अपना अभियान शुरू करेंगे।

Exit mobile version