कबड्डी विश्व कप-2016 की आज से शुरुवात

ind-pak-kabbadi

कबड्डी विश्व कप-2016 का शुक्रवार से आगाज हो रहा है, मौजूदा एशियाई और विश्व चैम्पियन भारत सहित कुल 12 टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी.सभी प्रतिभागी देशों के कप्तानों ने गुरुवार को अपनी-अपनी दावेदारी पेश की और अब उनके लिए अपनी दावेदारी को मूर्त रूप देने का वक्त आ गया है.यह पहली बार हो रहा है जब ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले सभी महाद्वीपों की कबड्डी विश्व कप में मौजूदगी देखी जा रही है.

मेजबान भारत के साथ अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, थाईलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया, जापान, अर्जेटीना और केन्या की टीमें अपनी शक्ति, कला और तकनीक के प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.मौजूदा चैम्पियन भारत को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उसे ईरान और दक्षिण कोरिया से कड़ी टक्कर मिलेगी. बांग्लादेश भी दावेदारों में शामिल है.

कबड्डी विश्व कप के सभी मुकाबले अहमदाबाद में स्थित अत्याधुनिक स्टेडियम द एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जाएंगे. 550 करोड़ रुपये में बना यह स्टेडियम भारत में अपने तरह का अनोखा है. यह खिलाड़ियों, दर्शकों और यहां कवर करने आए पत्रकारों के लिए भी नया अनुभव होगा.

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा यह पूरे विश्व में कबड्डी के खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. महासंघ इस खेल को वैश्विक खेल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहा है. इस टूनार्मेट के साथ यह खेल वैश्विक मंच पर अपनी जगह बना लेगा.

इस टूनार्मेट में हिस्सा ले रहे 12 देशों की टीमों के कप्तानों ने भी यही उम्मीद जताई है कि इससे उनके देश में भी कबड्डी के प्रति अधिक जोश पैदा होगा.कबड्डी विश्व कप-2016 में हिस्सा ले रही 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में 6-6 टीमें हैं. राउंड रॉबिन लीग राउंड फॉर्मेट में अगले दो सप्ताहों में प्रतियोगियों की संख्या लगातार घटती जाएगी.

इस टूनार्मेट के सभी मैचों का प्रसारण ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के चैनलों द्वारा किया जाएगा. कबड्डी विश्व कप चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ एवं तेलुगू में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचेगा. इस टूनार्मेट का प्रसारण पूरी दुनिया के 120 देशों में किया जाएगा.अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे कबड्डी विश्व कप के पहले दिन का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन मेजबान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच होगा.

उद्घाटन समारोह के बाद शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में भारत का सामना दक्षिण कोरिया से होगा जबकि दूसरे मुकाबले में ईरान की टीम अमेरिका से भिड़ेगी.अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईबीएफ) इस टूर्नामेंट का मुख्य आयोजक है तथा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए उसने पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट से बाहर रखा.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *