बांग्लादेश ने शनिवार को एरेना बाय ट्रांसस्टाडिया में खेले गए कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को 52-18 से हरा दिया. अनुभव के लिहाज से दोनों टीमों में काफी अंतर था और यह अंतर ग्रुप-ए के इस मैच के अंतिम स्कोर में भी दिखा.एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके बांग्लादेश ने अपने स्टार खिलाड़ियों के हरफनमौला खेल की बदौलत बड़ी जीत के साथ विश्व कप का शानदार आगाज किया.
बांग्लादेश की टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की और लगातार दो अंक हासिल किए. इंग्लैंड ने एक अंक लेकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन बांग्लादेश ने उसे आगे नहीं निकलने दिया और जल्द ही स्कोर 6-1 कर लिया.इंग्लैंड की टीम एशियाई दिग्गज टीम के सामने वापसी नहीं कर पाई और बांग्लादेश ने हाफ टाइम तक 23-9 से बढ़त ले ली.
दूसरे हाफ की कहानी पहले हाफ से जुदा नहीं रही. बांग्लादेश ने इंग्लैंड को मैच में कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अंत तक अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल की.बांग्लादेश के लिए कप्तान अरुदुजमान मुंशी और साबुज मिया ने सबसे अधिक 8-8 अंक जुटाए जबकि तुसीन तरफदार ने छह और सुलेमान कबीर ने पांच अंक जुटाए.
दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से टोपे अडेवाल्यूर ने सबसे अधिक आठ अंक बनाए. कप्तान सोमेश्वर कालिया ने पांच अंक बनाए, जिसमें एक सुपर टैकल भी शामिल है.इंग्लैंड के खेल से साफ दिख रहा था कि उसके पास अनुभव की कमी है जबकि इसके उलट बांग्लादेशी टीम अनुभवी होने के कारण आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही थी.
बांग्लादेश ने रेड से 34 अंक हासिल किए जबकि इंग्लैंड की टीम रेड से सिर्फ 13 अंक ही हासिल कर सकी. बांग्लादेश ने टैकल से नौ अंक अपने खाते में डाले, वहीं इग्लैंड टैकल से पांच अंक ही लेने में सफल रही.बांग्लादेश ने ऑल आउट से छह अंक हासिल किए और तीन अतिरिक्त अंक अपने खाते में डाले. लेकिन इंग्लैंड इन दोनों तरीकों से एक भी अंक नहीं ले पाई.