ड्राइवर जस्टिन विल्सन का रेस के दौरान आखिरी लैप में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद अस्पताल में निधन हो गया.ब्रिटिश इंडीकार ड्राइवर जस्टिन विल्सन के पेन्सिलवेनिया में रविवार को पोकोनो रेसवे में रेस के दौरान आखिरी लैप में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के दो दिन बाद अस्पताल में निधन हो गया. वह 37 वर्ष के थे.
इंडीकार अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. पोकोनो रेसवे में आखिरी लैप के दौरान विल्सन की टक्कर हो गई थी जिसमें उनके सिर पर गहरी चोटें आई थी. विल्सन पूर्व फामरूला वन ड्राइवर हैं जो इंडीकार रेसिंग में सात बार के विजेता रह चुके हैं. उन्हें दुर्घटना के बाद पेन्सिलवेनिया के एलेनटाउन अस्पताल में कोमा की हालत में भती कराया गया था जहां उनका सोमवार निधन हो गया.
इंडीकार एवं इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे के मुख्य कार्यकारी मार्क माइल्स ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा ‘संपूर्ण मोटर स्पोट्र्स जगत के लिये यह बेहद दुखद करने वाली घटना है. वह एक बेहतरीन ड्राइवर के साथ बेहद ही विनम्र इंसान भी थे. इसीलिये वह टीम के सबसे सम्मानित व्यक्ति थे.’ विल्सन के परिवार ने भी विल्सन की मौत पर दुख जताया है.
उल्लेखनीय है कि विल्सन की कार रविवार को हुई रेस के दौरान आखिरी लैप में नियांण खो बैठी जिससे वह दीवार से टकरा गये और फिर सागा करम की कार का मलबा उनसे टकरा गया.युवा ड्राइवर करम रेस में बढ़त बनाये हुये थे. इस घटना में 20 वर्षीय करम को भी चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें भी इसी अस्पताल मे भर्ती कराया गया. उनकी कलाई और पैर में चोटें आई थी. लेकिन रविवार रात ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.