युसटन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शामिल हुये अमेरिका के जिम हर्मन ने एक स्ट्रोक की बदौलत जीत के साथ खिताब अपने नाम कर लिया है.युसटन के गोल्फ क्लब में हुये टूर्नामेंट में हर्मन ने चार अंडर पार 68 का कार्ड खेलकर जीत दर्ज की.उन्होंने 16वें होल पर बर्डी खेली और कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ जीत अपने नाम की.
स्वीडन के हैनरिक स्टेंसन ने फाइनल में 68 का कार्ड खेला और दूसरे स्थान पर रहे.38 वर्षीय हर्मन को कड़ी टक्कर दे रहे जार्डन स्पीथ गुरूवार तक जीत के करीब दिख रहे थे लेकिन वह फिर फाइनल होल में डबल बोगी मार बैठे और 70 के कार्ड के साथ सात स्ट्रोक पिछड़ गये.