जीव मिल्खा सिंह ने चीन के लियांग को उपकप्तान बनाया

jeev-milkha-singh_6

गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने चीन के लियांग वेन चोंग को 15 से 17 जनवरी तक होने वाले यूरेशिया कप के लिये एशियाई टीम का उपकप्तान बनाया है.जीव अपनी टीम के कप्तान होंगे. जीव का मानना है कि एशियाई टूर और जापान गोल्फ टूर के विजेता लियांग उनका मजबूती से साथ देंगे. उनकी टीम का सामना डेरेन क्लार्क की अगुवाई वाली यूरोपीय टीम से होगा.

जीव ने कहा ,‘मुझे खुशी है कि लियांग ने यूरेशिया कप के लिये उपकप्तान बनने का मेरा न्यौता स्वीकार कर लिया. एशिया और जापान में सभी गोल्फर लियांग का बड़ा सम्मान करते हैं और वह हमारी टीम के सभी सदस्यों को जानता है. टीम रणनीति तैयार करने में उसकी राय काफी मायने रखेगी.’यूरेशिया कप में 24 मैच होंगे और पहले दिन छह फोरबाल मैच खेले जायेंगे. विजेता टीम को 26 लाख डालर मिलेंगे जबकि उपविजेता को 12 लाख डालर दिये जायेंगे.

एशियाई टीम में अनिर्बान लाहिड़ी, एसएसपी चौरसिया, थोंगचाइ जैदी, डैनी चिया, बायेंगुन एन, शिंगो कतायामा, किराडेक ए, केटी किम, निकोलस फंग, जेउंगुन वांग, प्रयाद मार्कसियेंग, वु आशुन हैं.टीम यूरोप में डैनी विलेट, रोस फिशर, विक्टर डुबुइसन, क्रि स वुड, एंडी सुलिवान, मैथ्यू फिट्जपैट्रिक, शेन लौरी, बन्र्ड वीसबर्गर, सोरेन के, क्रि स्टोफर ब्रोबर्ग, इयान पोल्टर और ली वेस्टवुड.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *