आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में निशानेवाज मनु भाकर-सौरभ चौधरी की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड मेडल

निशानेवाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF World Cup) में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. इन दोनों ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का यह मेडल अपने नाम किया.

यह सौरभ चौधरी का इस वर्ल्ड कप में दूसरा स्वर्ण पदक भी है. वे इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का सोना भी अपने नाम कर चुके हैं. आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हो रहा है.

 

अपूर्वी चंदेला ने टूर्नामेंट के पहले दिन देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था. उन्होंने शनिवार (23 फरवरी) को 10 मीटर एयर राइफल के इवेंट में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए यह मेडल अपने नाम किया था. सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 

मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने फाइनल में 483.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा जीता. इस इवेंट का सिल्वर मेडल चीन की रैनझिन जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी के नाम रहा. चीनी जोड़ी ने 477.7 का स्कोर किया. कोरिया की मिनजुंग किम और दाएहुन पार्क की जोड़ी ने 418.8 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता.

Check Also

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में भारत ने जर्मनी को 3-1 से हराकर किया उलटफेर

भारत ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में दूसरी वरीय जर्मनी को 3-1 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *