टेबल टेनिस स्टार अचांता शरथ कमल के नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 3-1 से मात देकर एशियन चैम्पियनशिप के फर्स्ट डिविजन वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने चैम्पियंस डिविजन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। फर्स्ट डिविजन वर्ग के फाइनल में भारतीय टीम का सामना उत्तरी कोरिया से होगा।
उत्तर कोरिया ने ईरान को 3-0 से मात देकर फर्स्ट डिविजन वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।भारतीय टीम ने दूसरी बार चैम्पियंस डिविजन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेशÝ किया है और उनका सामना क्वार्टर फाइनल में जापान से होगा।कमल की फार्म सोमवार को टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही। थाईलैंड के पडासाक तानविरियावेचाकुल ने भारतीय खिलाड़ी जी. साथियान को 11-9, 11-6, 14-12 से मात देकर बढ़त हासिल की।
इसके बाद कमल ने थाईलैंड के सुपानुत विसुतमायथांगकून को 11-9, 11-5, 11-6 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। दूसरे मुकाबले में कमल ने पडासाक को 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई।शरथ ने कहा सुपानुत के खिलाफ पहले मैच में मैं 3-8 से पिछड़ रहा था, लेकिन वापसी कर मैंने 11-9 से जीत हासिल की। इस जीत से मुझे पडासाक के खिलाफ मुकाबले के लिए हौंसला मिला। मैंने उन पर दबदबा बनाए रखा।
भारत के खिलाड़ी हरमीत देसाई ने थाईलैंड के पैटराटोम पसारा को 15-13, 14-16, 11-8, 11-5 से हराया और भारतीय टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।भारतीय महिला टीम को हालांकि, इस टूर्नामेंट में निराशा का सामना करना पड़ा। इस फर्स्ट डिविजन वर्ग में टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई। उसे सेमीफाइनल मुकाबले में ताइवान से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।