टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस मिक्सड युगल के राउंड-16 इवेंट में 12वीं सीड भारतीय जोड़ी मनिका बत्रा और शरत कमल का सामना तीसरी सीड जोड़ी चीनी ताइपे की लिन युन जू और चेंग इ चेंग से होगा।टेबल टेनिस इवेंट के ड्रॉ की घोषणा बुधवार को हुई। मिक्सड युगल इवेंट ओलंपिक में पहली बार खेला जाएगा।
ओलंपिक में 34वीं सीड मनिका एकल वर्ग में अपने अभियान की शुरूआत 94वीं रैंकिंग की ग्रेट ब्रिटेन की टिन टिन हो के साथ मुकाबले से करेंगी।दूसरे राउंड में मनिका का सामना यूक्रेन की मरगारिटा पेसोत्सका से और तीसरे दौर में ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा।
उनकी साथी 52वीं सीड सुतीर्था मुखर्जी का सामना ओपनिंग राउंड में 78वीं रैंकिंग की खिलाड़ी लिंडा बेरग्स्ट्रोम से होगा।सुतीर्था का दूसरे दौर में सामना पुर्तगाल की यू फू से होगा जबकि तीसरे राउंड में वह जापान की मीमा इतो की चुनौती का सामना करेंगी।
भारत के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (20वीं सीड) और जी सात्यिान (26वीं सीड) को पुरुष एकल ड्रॉ में बाई मिला है।सात्यिान का दूसरे दौर में सामना ब्रियान अफानादोर या हांगकांग के लाम सियु हांग से होगा।
इसके बाद तीसरे दौर में उनका सामना तीसरी सीड जापान के तोमोकाजु हारिमोतो से होगा।शरत का दूसरे दौर पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया या नाइजीरिया की ओलाजिडे ओमोटायो से होगा।टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस के मुकाबले 24 जुलाई से छह अगस्त तक होगा।