भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कियाजिससे भारत ने शुक्रवार को गुवाहाटी में एथलेटिक्स में अपने अभियान का शानदार अंत किया.
कविता ने दो घंटे 38 मिनट और 38 सेकेंड के समय के साथ मैराथन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और रियो ओलंपिक की महिला मैराथन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी भारतीय धाविका बनी. रियो खेलों के लिए महिला मैराथन का क्वालीफाइंग स्तर दो घंटे और 42 मिनट है.
ओपी जैशा, ललिता बाबर और सुधा सिंह पहले ही ओलंपिक की महिला मैराथन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.श्रीलंका की एनजी राजशेखर (दो घंटे 50 मिनट और 47 सेकेंड) को रजत जबकि बी अनुराधी (दो घंटे 52 मिनट और 15 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला.